बड़ी खबरें
एनआईए को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड

नई दिल्ली। मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद अब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया है। गुरुवार देर रात बंद कमरे में सुनवाई करते हुए स्पेशल जज चंद्रजीत सिंह ने यह फैसला सुनाया। राणा को इससे पहले गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे अमेरिकी स्पेशल विमान के जरिए दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट लाया गया था।
दिल्ली पहुंचने पर मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया। वहीं से उसे रात करीब 10:30 बजे कोर्ट में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिन की कस्टडी मंजूर की।
राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा, हालांकि उसे किस विशेष वार्ड में रखा जाएगा, इसका अंतिम निर्णय अब तक नहीं हुआ है। भारत लाने की पूरी प्रक्रिया में NIA और RAW की संयुक्त टीम शामिल रही, जो बुधवार को अमेरिका से उसे लेकर रवाना हुई थी।

NIA के अनुसार, तहव्वुर राणा ने 2008 के मुंबई हमले की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। हमले के प्रमुख आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने जांच के दौरान बताया था कि भारत आने से पहले राणा के साथ पूरे ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई थी। एक ईमेल में हेडली ने राणा को अपने सामान, संपत्ति और साजिश से जुड़े अन्य आतंकियों जैसे इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान के बारे में भी जानकारी दी थी।
मुंबई हमले में कुल 175 लोग मारे गए थे, जिनमें 9 आतंकी भी शामिल थे, और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस भीषण हमले के बाद भारत सरकार ने मामले की तह तक जाने की कोशिशें तेज कर दी थीं। राणा को अक्टूबर 2009 में शिकागो से FBI ने गिरफ्तार किया था। बाद में 2013 में उसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध और डेनमार्क के अखबार पर हमले की साजिश में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।