Connect with us

पूर्वांचल

एडीजी-112 की पहल पर चार दिवसीय कार्यक्रम

Published

on

यूपी-112 की योजनाओं से रूबरू होंगे तीन जिलों के नागरिक

वाराणसी, गाजीपुर और मीरजापुर में मंगलवार से शुरू होगा अभियान

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| एडीजी-112 अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर मे मंगलवार से शुरू होगा। इस मौके पर यूपी- 112 मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक, मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह और विपिन शुक्ल के नेतृत्व मे टीमें स्थानीय पुलिस के सहयोग से नागरिकों को 112 की विभिन्न योजनाओं के बारे मे अवगत कराएंगी।
नंबर एक, सेवाएं अनेक
चार दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को बताया जाएगा कि किसी भी आपात स्थिति मे नागरिक सिर्फ यूपी-112 पर कॉल करके कैसे विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। 112 के माध्यम से पुलिस सहायता के अतिरिक्त आग लगने पर अग्निशमन वाहन, दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस और प्राकृतिक आपदा के समय एसडीआरएफ के सेवाएं नागरिक ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर चलती ट्रेन मे भी आपात सहायता 112 के माध्यम से ली जा सकती है।
महिलाओं और बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा का ध्यान
महिलाओं और बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी-112 द्वारा विशेष तौर पर योजनाएं संचालित की जा रही हैं। घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए पीड़ित महिलाओं का 112 मे पंजीकरण किया जाता है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रबल प्रतिक्रिया दे सके। इसके अतिरिक्त रात्रि मे 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अकेली महिला अपने गंतव्य तक जाने के लिए 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता ले सकती है। अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘सवेरा’ योजना 112 द्वारा चलाई जा रही है। प्रदेश मे कहीं से भी बुजुर्ग यूपी-112 पर कॉल करके अपना पंजीकरण करवा कर सवेरा योजना का लाभ ले सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page