गोरखपुर
एटीएम धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले की रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक शातिर एटीएम ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 29 एटीएम कार्ड और 20 हजार नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम हरदेव (पिता- हाकिम प्रसाद) है, जो गोरखपुर के परसौनी इलाके का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना रामगढ़ताल में मुकदमा नंबर 769/25 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 309(6) और 317(2) BNS के तहत आरोप लगाए गए हैं।
जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि हरदेव एटीएम पर लोगों की मदद करने का बहाना करता था। जब एटीएम उपयोगकर्ता अपने पिन की मदद मांगने लगे, तो वह उनका एटीएम कार्ड बदल देता और बाद में उनके खाते से पैसे निकाल लेता था।
रामगढ़ताल पुलिस की टीम जिसमें उ.नि. आशुतोष कुमार राय, चौकी प्रभारी आजाद चौक और उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा शामिल हैं। इन सभी ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को एटीएम में धोखाधड़ी करते समय दबोच लिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस गिरफ्तारी को एक बड़े झटके के रूप में देख रहे हैं। उनकी मानें तो यह अभियान एटीएम ठगी और धोखाधड़ी को रोकने में एक मजबूत संदेश भेजता है। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हरदेव किसी गिरोह का हिस्सा था या अकेले काम कर रहा था।
पुलिस ने आम जनता को चेतावनी भी दी है कि वे एटीएम पर किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने में सतर्क रहें। अपने कार्ड और पिन को सुरक्षित रखें, और यदि किसी बात पर संदेह हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
