अपराध
एक ही गांव में तीन घरों में चोरी, लाखों की नकदी और गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ
ग्रामीणों की मांग – पुलिस करे रात्रि गश्त
केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बेलहरी गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक ही गांव में तीन मकानों को निशाना बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। एक ही रात में हुई इन चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
गांव के करन गिरी ने बताया कि चोर उनके मकान में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा ले गए। चोरी गए सामान में 15 हजार नकद, करीब एक लाख के गहने, कीमती साड़ियां और बर्तन शामिल हैं। सुबह उनका बक्सा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास टूटा हुआ मिला।
इसी तरह, सरिता सिंह के घर में भी चोरी हुई। चोर उनके घर से छह हजार नकद, कपड़े और करीब 25 हजार रुपये के चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। सरिता ने बताया कि घर के अन्य तीन कमरों में भी चोरी हुई है। ये कमरे उन लोगों के हैं जो बाहर रहते हैं।
रामआसरे मौर्य के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उनके घर से पांच हजार नकद, 20 हजार के चांदी के गहने, बर्तन और साड़ियां चुरा ली गईं। उनका बक्सा भी गांव से दो सौ मीटर की दूरी पर टूटा हुआ मिला।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है।
एक ही गांव में तीन घरों में हुई इन चोरियों से ग्रामीणों में डर और नाराजगी का माहौल है। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।