वाराणसी
एक वर्ष से अधिक की कोई नामांतरण की पत्रावली विचाराधीन नही-अ0न0आ0
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने वीडीए से नक्शा हुआ पास फिर भी पीला कार्ड नहीं के संबंध में बताया कि जी०आई०एस० सर्वे में बढे हुऐ गृहकर, बंजर भूमि पर पीला कार्ड न जारी करने के संबंध में तथा सुभाष पाण्डेय नामक इन्सपेक्टर द्वारा रिश्वत मागे जाने के संबंध में शिकायते प्राप्त हुई थी।समस्त जी०आई०एस० से बढ़े गृहकर आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। जबकि सुभाष पाण्डेय नामक कोई इंस्पेक्टर जोन कार्यालय में तैनात नहीं है।
इसके अतिरिक्त एक वर्ष से अधिक की कोई नामांतरण की पत्रावली विचाराधीन नही है। जलकल निर्माण सफाई से संबंधित शिकायतों को उनके संबंधित विभाग में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु स्थानांतरित कर दिया जाता है।
Continue Reading
