वाराणसी
एक महीने बाद दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना चौकी अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव के परिजनों ने पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के यहां गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि बीते 28 जुलाई को परिवार के सभी सदस्य खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग हमारे दरवाजे पर आए और हमारी बेटी को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर ले गए।
काफी तलाश करने के बाद अपनी बेटी को एक रिश्तेदारी में पाए। जब मैंने इस बाबत अपने रिश्तेदारों से पूछा तो उन्होंने कहा कि आपकी लड़की बालिग हो गई है। हम लोग इसकी शादी कर दिए हैं।
पीड़ित परिवार वहां अपनी बेटी को लाने के लिए कुछ मानिंद लोगों को लेकर गए तो आरोप है कि सभी लोगों को मारपीट कर भगा दिया गया। पीड़ित भदोही थाना अंतर्गत रजपुरा चौकी पर पहुंचकर इसकी लिखित सूचना दिए। कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने मिर्जामुराद पुलिस को भी लिखित सूचना दी।
पीड़ित का आरोप है कि थाने पर बैठे थानेदार ने कहा कि लड़की का बालिग होने का प्रमाण पत्र लाइए, तब मुकदमा दर्ज करवाएंगे। अपहृत बेटी के पिता द्वारा प्रमाण पत्र देने के बाद एक महीने बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मिर्जामुराद पुलिस ने भदोही के हरियाव गांव निवासी कृष्ण, किशन, पिंटू, मखान्छु, आसाराम, चौरसिया व सियाराम समेत 10 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 87, 115(2), 137(2), 351(2) तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।