वाराणसी
एक दूजे के हुए वैभव श्वेता

समारोह में जयदेश न्यूज़ की एंकर सोनाली पटवा और डायरेक्टर सुमित जायसवाल भी रहें मौजूद
वाराणसी। बलिया के नरहीं के मूल निवासी और वाराणसी के भोजूबीर सरसौली में रह रहे रत्नाकर राय और किरण राय के पुत्र डॉ वैभव राय तथा वाराणसी के सेवापुरी चकलोला के मूल निवासी और रमाकांत नगर, पिशाचमोचन में रह रहे संतोष कुमार सिंह एवं अनीता सिंह की पुत्री डॉ श्वेता राय की सगाई सोमवार की रात्रि में मानिक नगर कॉलोनी, लहरतारा बौलिया स्थित समृद्धि होटल बैंक्वेट एवं लान में धूमधाम से संपन्न हुई।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ विनोद राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, आरके सिंह, अवध पैराडाइज के सुशील सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता बल्लू राय, वरिष्ठ समाज सेवी गणपत राय, प्रमुख उद्योगपति अशोक अग्रवाल, अशोक सिंह, सुशील सिंह बरसाती, ऋषि नारायण सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, सतीश राय, रमेश राय, डॉक्टर रवि शंकर राय, जयशंकर सिंह, अवधेश राय के अलावा उनके दादा दूधनाथ सिंह ने नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस मौके पर जयदेश न्यूज़ की एंकर सोनाली पटवा और डायरेक्टर सुमित जायसवाल भी मौजूद रहें।