गाजीपुर
एकदिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला 12 सितंबर को
गाजीपुर। जनपद में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला 12 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा। उक्त रोजगार मेला में मुख्य रूप से विजन इंडिया द्वारा अपोलो टायर प्रा. लि. प्रतिभाग करेगी।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि नियोजक/कंपनियों द्वारा रिक्तियों का समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in और https://www.ncs.gov.in पर प्रदर्शित किया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर 12 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे मूल प्रमाण-पत्रों एवं छाया प्रति के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस संबंध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
