गाजीपुर
एआरटीओ कार्यालय में दलालों पर सख्ती, ई-सेवाओं को मिला बढ़ावा
गाजीपुर। संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) गाज़ीपुर में इन दिनों प्रशासनिक बदलाव की तेज़ बयार चल रही है। एआरटीओ सुधांशु रंजन के नेतृत्व में कार्यालय की कार्यशैली में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है। व्यवस्था को पारदर्शी और दलाल-मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलने लगी है।
दलालों की खैर नहीं, विशेष टीम की तैनाती
ARTO कार्यालय परिसर में सक्रिय दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष निगरानी दल गठित किया गया है। कार्यालय के भीतर-बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक कई संदिग्ध व्यक्तियों को परिसर से बाहर कर चेतावनी दी गई है। इससे दलालों के बीच खलबली मची हुई है और लोग अब सीधे कार्यालय से सेवाएं लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
वाहन स्वामियों को चेतावनी: कागजात अद्यतन रखें
एआरटीओ सुधांशु रंजन ने वाहन मालिकों को चेताते हुए कहा है कि बिना वैध कागजातों के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजीकरण, बीमा, फिटनेस और परमिट समय पर नवीनीकृत कराना अनिवार्य है, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हेलमेट पर सख्ती: ‘स्वीटवियर नहीं, सुरक्षा कवच है हेलमेट’
दो पहिया वाहन चालकों को सचेत करते हुए एआरटीओ ने कहा, “स्वीटवियर हेलमेट नहीं होता। ISI मार्क वाला असली हेलमेट पहनें, क्योंकि यह सिर्फ नियम नहीं, आपकी जान की हिफाज़त का सवाल है।” उन्होंने चेतावनी दी कि बिना हेलमेट पकड़े जाने पर न केवल जुर्माना लगेगा, बल्कि बार-बार उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है।
ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा, जनता को राहत
ARTO कार्यालय में कार्यप्रणाली को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में भी ठोस पहल की गई है। अब लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, ट्रैकिंग और समयबद्ध निस्तारण की सुविधा उपलब्ध है। एआरटीओ रंजन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी कार्य के लिए दलालों पर निर्भर न रहें और सभी प्रक्रिया स्वयं ऑनलाइन या कार्यालय से सीधे पूरी करें।
नया संदेश, नई कार्यशैली
गाज़ीपुर ARTO कार्यालय में सुधांशु रंजन की अगुवाई में न सिर्फ प्रशासनिक सख्ती देखने को मिल रही है, बल्कि ईमानदारी और पारदर्शिता की नई मिसाल भी कायम हो रही है। यदि यह रफ्तार कायम रही तो आने वाले दिनों में यह कार्यालय पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन सकता है।
