Connect with us

मऊ

एंटी रोमियो टीम ने साइबर अपराध पर चलाया जागरूकता अभियान

Published

on

मऊ। एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को मऊ के मिश्रौली और पहसा बाजार में एक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए और उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।

एंटी रोमियो टीम की सब इंस्पेक्टर माधुरी सागर ने बताया कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अनजान फोन कॉल, संदिग्ध लिंक और फर्जी मैसेज का जवाब देने से बचना चाहिए। बैंक खातों की जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई साथ ही यह भी बताया गया कि व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना जरूरी है। विशेषकर महिलाओं और युवाओं को यह सलाह दी गई कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने में सतर्क रहें।इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को साइबर अपराध के खतरों से अवगत कराया और उन्हें जागरूक रहने की अपील की।

हेल्पलाइन नंबर 1090 और 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने एंटी रोमियो टीम की इस पहल की सराहना की और साइबर अपराध से बचने के लिए दी गई जानकारी को लागू करने का संकल्प लिया। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर माधुरी सागर के साथ महिला आरक्षी गुंजन सिंह भी मौजूद थीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page