बलिया
उभांव पुलिस ने वृद्ध को CPR देकर बचाई जान

बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव पुलिस ने एक 75 वर्षीय वृद्ध सुरेंद्र प्रसाद की समय पर जीवनरक्षा कर मानवता की मिसाल पेश की। दो दिन से घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने आशंका व्यक्त की, जिसके बाद रिश्तेदार खिड़की से प्रवेश कर घर में पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि वृद्ध अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
पुलिसकर्मियों ने वृद्ध को नीचे उतारकर तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। कुछ ही देर में वृद्ध की सांसें सामान्य हुईं और उनकी जान बच गई। तत्पश्चात उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सीयर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की और उभांव पुलिस को जीवन रक्षक के रूप में सम्मानित किया।