चन्दौली
उप निबंधक कार्यालय भवन का हुआ वर्चुअल शिलान्यास

चंदौली। कार्यालय उप निबंधक भवन निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यालय भवन निर्माण हेतु विधि विधान से भूमि पूजन विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा समय-समय पर भरपूर सहयोग किया जाता है। जनपद चंदौली को जरूरत के हिसाब से लाभान्वित करने में पीछे नहीं हटते। हम लोगों का लगातार प्रयास जनपद को आगे ले जाने के लिए जारी रहेगा। जनपद को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, एडीएम न्यायिक रतन वर्मा, उप महानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल वाराणसी ऋषिकेश पाण्डेय, सहायक महानिरीक्षक निबंधन श्रवण कुमार सिद्धार्थ, कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।