गाजीपुर
उपमुख्यमंत्री को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, टेट अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान विभिन्न शिक्षक संगठनों ने उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षकों ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए टेट अनिवार्य आदेश पर आपत्ति जताते हुए मांग की कि वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त अध्यापकों पर टेट की अनिवार्यता समाप्त की जाए। उनका कहना था कि 25 से 30 वर्षों से लगातार शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक नियुक्ति के समय न्यूनतम योग्यता पूरी करते थे। ऐसे में अब उन पर नई बाध्यता थोपना उचित नहीं है।
शिक्षक नेताओं ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस संबंध में ठोस आश्वासन देकर उन्हें सहज पठन-पाठन का अवसर उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे निश्चिंत होकर छात्रों को अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सकें। ज्ञापन कार्यक्रम में जिलेभर से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।