वाराणसी
उपज वाराणसी इकाई द्वारा हिंदी दिवस(पखवाड़ा) पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी के प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई द्वारा हिंदी दिवस(पखवाड़ा) पर आयोजित कार्यक्रम में हिंदी के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विनोद बागी ने कहा की हिंदी की उपयोगिता आज के प्रवेश में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसलिए इस और पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए लोगों को विशेष ध्यान देना होगा,तभी इसकी सार्थकता साबित होगी। मौके पर बोलते हुए संस्था के महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें बिना संकोच अपने बोलचाल की भाषा में हिंदी का प्रयोग करना चाहिए, तथा साथ ही अपनी लेखनी में भी ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग किया जाए तो स्वत: ही हिंदी का विकास संभव हो सकेगा। मौके पर बोलते हुए जिला मंत्री अशोक पांडे ने हिंदी दिवस पर संक्षिप्त में अपनी बातों को रखते हुए हिंदी दिवस मनाया जाने के महत्व को बताया। मौके पर उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार वर्मा एवं संदीप सेठ में भी हिंदी दिवस पर अपने विचार रखें। आज मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री अशोक कुमार पांडे, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार वर्मा एवं संदीप सेठ सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
