वाराणसी
उपज वाराणसी इकाई द्वारा की गई बैठक, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई द्वारा शिवपुर स्थित ‘उपज’ के कार्यालय पर एक बैठक कर वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक स्वर में लोकप्रिय प्रांतीय उपाध्यक्ष को यह आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खड़े हैं। आज इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोकामना सिंह, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, उपाध्यक्ष रामदयाल जी, उपाध्यक्ष रुद्रा नंद तिवारी, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, ललित मोहन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं कोर कमेटी के मेंबर डॉ अरविंद सिंह, अशोक कुमार पांडे, आनंद कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार कनौजिया, प्रवीण कुमार सिंह, सुमित कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, अरविंद वर्मा, आशुतोष, सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद थे।
