मऊ
उद्यमिता को बढ़ावा : मऊ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन
मऊ। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अंतर्गत मऊ जिले के सदर तहसील के परदहा विकास खंड में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभाग द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत उद्यम स्थापित करने के इच्छुक प्रतिभागियों को वित्तीय सहायता और ऋण अनुदान के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान विषय विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसमें जिला अग्रणी प्रबंधक, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, निदेशक आर-सेटी और जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने भाग लेकर योजनाओं की जानकारी साझा की। प्रतिभागियों को बताया गया कि बैंकिंग माध्यम से नियमों के अनुसार सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है।