Connect with us

सियासत

उद्धव के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद : फडणवीस

Published

on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भाजपा के दरवाजे उद्धव ठाकरे के लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं और पार्टी भविष्य में उनके साथ नहीं जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय पहले से तय था और वे खुद मुख्यमंत्री बनने या किसी भी शीर्ष पद की दौड़ में नहीं हैं।

फडणवीस ने शरद पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पवार परिवार और पार्टी को तोड़ने में महारथ रखते हैं। उनका कहना था कि शिवसेना और एनसीपी दोनों ही अतिमहत्वाकांक्षाओं के कारण टूटीं। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वे आदित्य ठाकरे को आगे लाना चाहते थे जिसके चलते एकनाथ शिंदे को दरकिनार करने का प्रयास किया गया।

वहीं उन्होंने अजित पवार को लेकर कहा कि दशकों तक धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के साथ रहे अजित पवार को जनता का मूड समझने में समय लगेगा। योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर फडणवीस ने समर्थन जताते हुए कहा कि देश का इतिहास बताता है कि जातियों और समुदायों में बांटने से देश गुलाम हुआ है।

भाजपा में अपनी स्थिति पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री या अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हैं और भाजपा को अपना घर मानते हैं। शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने पर उन्होंने कहा कि पहले से ही तय था कि शिंदे को यह जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उद्धव ठाकरे से अलगाव सत्ता के लिए नहीं था।

महायुति में उद्धव ठाकरे की वापसी की संभावना पर फडणवीस ने कहा कि उनके लिए दरवाजे अब बंद हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एनसीपी और शिवसेना अपने ही नेताओं की महत्वाकांक्षाओं के चलते टूटी हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page