वाराणसी
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)- 2022
परीक्षा केंद्र संख्या-8505, नंदनी इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी रोहनिया में 27 जून को परीक्षा केंद्र में आयी तकनीकी की समस्या के कारण परीक्षा देने से वंचित रह सभी अभ्यर्थी की परीक्षा 30 जून को तृतीय पाली (सायं 4:00 से 6:30 बजे) में वाराणसी जनपद के परीक्षा केंद्र पर कराई जाएगी
अभ्यर्थी अपना संशोधित प्रवेश पत्र पूर्व की भांति परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से 29 जून से डाउनलोड कर सकेंगे
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2022 केद्र संख्या 8505 के अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक सूचना देते हुए नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह ने सचिव राम रतन के हवाले से बताया कि वर्ष-2022 की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र संख्या-8505, नंदनी इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी गोविंदपुर, रोहनिया में 27 जून को परीक्षा केंद्र में आयी तकनीकी की समस्या के कारण कतिपय अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। उन सभी अभ्यर्थी की परीक्षा 30 जून को तृतीय पाली (सायं 4:00 से 6:30 बजे) में वाराणसी जनपद के परीक्षा केंद्र पर कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना संशोधित प्रवेश पत्र पूर्व की भांति परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से 29 जून से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी असुविधा की स्थिति में परिषद की मेल आईडी upjee2022exam@ gmail.com पर सूचना भेजकर उनका निराकरण करा सकते हैं। प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित अन्य जानकारियां/ निर्देश अभ्यर्थियों को वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Continue Reading