वाराणसी
उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की मासिक बैठक सम्पन्न, पेंशनरों की 11 सूत्रीय मांगों पर हुआ मंथन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा-वाराणसी की मासिक बैठक आज प्रातः 10:30 बजे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पी.डब्लू.डी. वाराणसी में जिलाध्यक्ष इं. एस. डी. मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय ने किया।
बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए जिलामंत्री ने नये सदस्यों का परिचय कराया तथा माह नवम्बर में जन्में सदस्यों का जन्मदिन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इसके पश्चात पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई, जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से अनुमोदित किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पेंशनरों को पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को क्रमशः समाप्त कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में पेंशनरों की मंहगाई राहत की तीन किश्तें फ्रीज कर दी गई थीं, जिनका एरियर अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इसी प्रकार रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में मिलने वाली छूट भी कोरोना काल से बंद कर दी गई है, जिसकी बहाली अभी तक नहीं की गई।

कम्यूटेशन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने बताया कि याचीगणों की रिट याचिकाओं पर मा. न्यायालय द्वारा स्थगनादेश (स्टे ऑर्डर) पारित होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने याचीगणों के प्रत्यावेदनों का निस्तारण कर वर्तमान व्यवस्था को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया है तथा प्रकरण को 8वें वेतन आयोग को संदर्भित कर दिया गया है। जबकि 8वें वेतन आयोग के 3 नवम्बर 2025 को जारी संकल्प में पुराने पेंशनरों से सम्बंधित कोई उल्लेख तक नहीं है, जबकि 7वें वेतन आयोग में ऐसा नहीं था।
वक्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि पेंशनरों की 11 सूत्रीय लम्बित मांगों को सहानुभूति पूर्वक पूरा किया जाए। प्रमुख मांगों में कम्यूटेशन की कटौती अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह करने, पेंशनरों की आयु 65, 70 व 75 वर्ष होने पर क्रमशः 5%, 10% व 15% पेंशन वृद्धि देने तथा 8वें वेतन आयोग में पुराने पेंशनरों को सम्मिलित करने की मांग प्रमुख रही।
बैठक को इं. शमसुल आरेफिन (प्रांतीय संरक्षक), इं. आर. पी. मिश्र (संरक्षक), इं. देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, हीरालाल, डॉ. परमहंस मिश्र, इं. हीरालाल प्रसाद, डॉ. सुधाकर मिश्र, एस. एन. मणि, अमरदेव, एच. एस. पी. विश्वकर्मा, प्रभाकर दुबे, शिव प्रकाश, एस. एन. त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह यादव, लल्लन सिंह, नागेन्द्र सिंह, रामचन्द्र गुप्ता व शैलकुमारी ने संबोधित किया। बैठक का संचालन एवं समापन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
