वाराणसी
उत्तर प्रदेश के कई जिलो में मौसम ने लिया करवट
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कई जिलो में आज मौसम ने करवट लिया। कई जगहों पर बूंदा बांदी तो कही जमकर बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर में भी आज सुबह 5 बजे से जमकर बारिश हुई और कई जगहों पर तेज़ आंधी के कारण पेड़ भी गिरे। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव भी हुआ।
इसी क्रम में आज वाराणसी में भी मौसम ने करवट लिया और धुल भरी आंधी के साथ चली ठंडी हवाओं ने लोगो को राहत पहुंचाई। सुबह से कड़ी धुप थी मगर अचानक से दोपहर बाद यूँ झट से मौसम ने करवट लिया और ठंडी हवाए बहने लगी।
अचानक मौसम के करवट लेने से लोगो को काफी राहत मिली। वही कुछ लोग हवाओ का लुत्फ़ उठाने के लिए अपने अपने छतो पर भी नज़र आये। धुल भरी आंधी और ठंडी हवाओं ने गर्मी की तपन को कम कर दिया और ठंडी हवाओं से लोगो को गर्मी से राहत मिली।
Continue Reading