वाराणसी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रकट की शोक संवेदना
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख चोलापुर पंडित सतीश चौबे जी ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा माननीय नेता जी का काशी से विशेष लगाव था 1992 में देवरिया जिला रामकोला गांव में किसानों पर जब प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज वह गोली चलवाया गया था जिसमें कई किसानों की मौत भी हो गई थी, उस समय उन्हें गिरफ्तार कर बनारस के सेंट्रल जेल में लगभग 20 दिनों तक बंद रहे और नेता जी ने यहीं से एक समाजवादी पार्टी की स्थापना करने का संकल्प लिया जो लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में एक बड़े राजनीतिक सम्मेलन में इसकी घोषणा की
सिर आंदोलन के समय भी नेता जी ने बनारस के किसानों का साथ दिया इस दौरान आंदोलन में जेल में बंद किसानों से मिलने वह वाराणसी आया करते थे सिर आंदोलन उन किसानों का आंदोलन है जो भू माफियाओं के खिलाफ अपनी जमीन को बचाने का काम कर रहे थे इस दौरान कई किसानों को जेल में बंद कर दिया गया था इस दौरान नेता जी ने आंदोलन में किसानों का साथ दिया था
माननीय मुलायम सिंह जी एक सामान्य परिवार में जन्म लिया और मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए जिस तरह आम जनता के लिए मदद भावना रखते ऐसी सोच के नेता बहुत कम पैदा होते हैं आज उनके निधन पर पूरा देश स्तब्ध है हम उन्हें पुनः भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।