चन्दौली
“उज्ज्वला योजना की सब्सिडी से त्योहार मनाना होगा आसान” : सुरेन्द्र सिंह
चंदौली (जयदेश)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दी जा रही सब्सिडी से होली और रमज़ान जैसे त्योहारों को सुगमता से मनाने में सहायता मिलेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री के संबोधन के सजीव प्रसारण को अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक साथ देखा और सुना।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उज्ज्वला योजना से मिलने वाली निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी आमजन की आर्थिक मदद कर रही है और आने वाले त्योहारों में इससे बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद अपर जिलाधिकारी (एडीएम) सुरेन्द्र सिंह ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जनपद चंदौली में 1,97,521 लाभार्थियों को इस सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि होली और रमजान से पहले मिली यह राहत लोगों के लिए सहायक साबित होगी।
अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर चिन्हित 117 लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। उन्होंने बताया कि सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में निःशुल्क गैस सिलेंडर की सब्सिडी स्थानांतरित कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जरूरतमंद को इस योजना का लाभ मिले और किसी को ईंधन की समस्या न हो। उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से मुक्ति और स्वच्छ ईंधन का लाभ मिल रहा है।
एडीएम ने उपस्थित लाभार्थियों से अपील की कि वे योजना की जानकारी अन्य जरूरतमंदों तक भी पहुंचाएं, ताकि कोई पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। लाभार्थियों ने सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया।