राज्य-राजधानी
उज्जैन महाकाल मंदिर के पास की दीवार गिरी, दो की मौत, दो घायल
उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास शुक्रवार की शाम को तेज बारिश के कारण एक दीवार गिर गई जिससे कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए। घायल श्रद्धालुओं को तुरंत मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
उज्जैन में हाल के दिनों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर क्षेत्र में ये दुर्घटना घटी। गेट नंबर 4 के पास ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के मकान के पास की एक पुरानी दीवार अचानक गिर गई। दीवार के पास कुछ लोग सामान बेच रहे थे जो मलबे की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही महाकाल थाना पुलिस और मंदिर कर्मचारियों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
महाकाल थाना एसपी प्रदीप शर्मा ने अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है लेकिन मलबे में अभी कितने लोग दबे हुए हैं। इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है।