मुम्बई
ई-शिवनेरी की बसों में एयर होस्टेस की तर्ज पर अब होगी शिवनेरी सुंदरी
मुंबई-पुणे मार्ग पर एसटी की ई-शिवनेरी बसों में अब यात्रियों को एयर होस्टेस जैसी सेवाएं प्रदान करने के लिए “शिवनेरी सुंदरी” की नियुक्ति की जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। एसटी अध्यक्ष भरत गोगावले द्वारा यह निर्णय लिया गया है, हालांकि टिकट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। हाल ही में संपन्न हुई 304वीं बैठक में 70 से अधिक विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई।
स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में, स्व. आनंद दिघे की स्मृति में एसटी के 343 बस स्टेशनों पर “आनंद आरोग्य केंद्र” नामक क्लिनिक खोले जाएंगे। यहां विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयां बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इन केंद्रों का लाभ न केवल यात्रियों को बल्कि अन्य नागरिकों को भी मिलेगा। संबंधित संस्थाओं को इन केंद्रों के लिए 400 से 500 वर्ग सेंटीमीटर जगह प्रदान करनी होगी, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण क्लिनिक, पैथोलॉजी लैब और दवा की दुकान शामिल होंगी। इसके अलावा, चंद्रपुर और अमरावती जिलों के आदिवासी क्षेत्रों में एसटी के नए आगार स्थापित किए जाएंगे।