वाराणसी
ई०वी०एम० (मी0यू0,बी0यू) का प्रथम रैण्डमाईजेशन 22 अप्रैल को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी में होगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
ई०वी०एम० में पद वार एवं वार्ड वार ई0वी0एम का निर्धारण किया जायेगा
प्रथम रैण्डमाईजेशन में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित होकर सहभागिता कर सकते है
वाराणसी। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार नगर निगम के महापौर, पार्षदों के निर्वाचन हेतु ई०वी०एम० (मी0यू0,बी0यू) का प्रथम रैण्डमाईजेशन 22 अप्रैल को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी कार्यालय में जिलाधिकारी की उपस्थिति में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी (न०नि०) रण विजय सिंह ने बताया कि प्रथम रैण्डमाईजेशन में निर्वाचन हेतु प्रयुक्त होने वाली ई०वी०एम० में पद वार एवं वार्ड वार ई0वी0एम का निर्धारण किया जायेगा। उक्त प्रथम रैण्डमाईजेशन में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित होकर सहभागिता कर सकते है।
Continue Reading
