खेल
ईश्वरदेव मिश्र एकादश फाइनल में

विद्या भास्कर एलेवन से खिताबी मुकाबला कल
ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में गर्दे एकादश को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला गुरूवार को डाक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आयोजित किया गया जो काशी पत्रकार संघ और जिला प्रशासन द्वारा सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत चल रहा है।
गर्दे एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन 19 ओवर में 87 रन पर आल आउट हो गई। दीपक राय ने 11 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। अतिरिक्त रनों में 19 रन जुड़े। ईश्वर देव मिश्र एकादश की ओर से रवि सिंह, अमित मिश्र ने दो-दो और इरफान व पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने एक-एक विकेट लिया।ईश्वर देव मिश्र एकादश ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इरफान ने नाबाद 34 और जमील अहमद ने नाबाद 19 रन बनाए। पहले ओवर में गर्दे एकादश के संतोष सिंह ने दो विकेट लेकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया। अतिरिक्त रनों में 29 रन जुड़े। संतोष सिंह ने दो विकेट लिए जबकि आशीष, अभिषेक और रबीश ने एक-एक विकेट लिया।प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अब ईश्वर देव मिश्र एकादश और विद्या भास्कर एकादश के बीच खिताबी मुकाबला होगा शुक्रवार क पूर्वाह्न 10 बजे से खेला जाएगा।