Connect with us

वाराणसी

ईश्वरदेव की जीत में चमके अमित

Published

on

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

वाराणसी। मैन ऑफ द मैच अमित मिश्र (अजेय 37 रन, 2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत उपविजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के उद्घाटन मुकाबले में विद्याभास्कर एकादश को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की।

काशी पत्रकार संघ के तत्वावधान में वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विद्याभास्कर एकादश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 96 रन बनाए। विनय शंकर सिंह ने 28, सुभाष राय और सुब्रतो ने 12-12 तथा राहुल ने 11 रन बनाए। ईश्वरदेव मिश्र एकादश के अमित मिश्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि रवि सिंह ने 3 विकेट लिए।

जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 11.4 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर 97 रन बना लिए। अमित मिश्र के अलावा अमित मिश्र द्वितीय ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Advertisement

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं समाजसेवी श्री अवधेश पाठक ने किया। इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाष चंद्र सिंह, बीबी यादव, राजनाथ तिवारी, शुभाकर दूबे, केबी रावत, सुरेश सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, दीनबंधु राय, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेंद्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, शैलेश चौरसिया, किशोर गोरावाला, अजय राय, सोमेश्वर यादव, आनंदवर्धन, विभूति नारायण चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र आर संजय और ज्ञान सिंह रौतेला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa