वाराणसी
ईवीएम बवाल मामलें में दो आरोपियों को मिलीं जमानत
वाराणसी। विधानसभा चुनाव में ईवीएम बदलने को लेकर हुए बवाल में उपद्रवियों द्वारा पथराव करके गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में जेएम निधि पांडेय की अदालत में दो आरोपियों पुनित यादव व चन्दन श्रीवास्तव को 20-20 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व विकास सिंह ने पक्ष रखा।
जाने क्या हैं मामला
प्रकरण के अनुसार खजुरी पांडेयपुर निवासी वादी अभिजीत सिंह ने 8 मार्च को थाना लालपुर-पांडेयपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि मैं पांडेयपुर से आशापुर किसी कार्य से जा रहा था कि अचानक पहाड़िया है गेट नंबर 2 के सामने बहुत सारे लोग की भीड़ लगी हुई थी और फिर मैं अपनी गाड़ी वापस लेने की कोशिश की तभी उपाधियों (सपा कार्यकर्ताओं) ने हमारी गाड़ी (यूपी 67 एए 7770) पर पथराव शुरू कर दिया। जैसे-तैसे कर मैं अपनी गाड़ी सहित जान बचाकर भाग निकला। उपद्रवियों के पथराव से हमारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर विवेचना शुरू की तो आरोपियों का नाम प्रकाश में आया।