वाराणसी
ईरिक्शा चालक की लक्ष्मीकुंड पोखरे में डूबने से मौत
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। लक्सा थानान्तर्गत लक्ष्मीकुंड पोखरे के पास ईरिक्शा चालक की लक्ष्मीकुंड पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। मृतक विश्वजीत उर्फ राजा प्रसाद सिगरा थानान्तर्गत सोनिया का रहने वाला था। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। बाद में एनडीआरएफ की मदद से उसके शव को खोजा गया। परिजन भी वहां पहुंच गये थे और उनका रोरो कर बुरा हाल था।
विश्वजीत बुधवार को अपराह्न में करीब चार बजे लक्ष्मीकुंड पर नहाने के लिए आया था। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अमित कुमावत जो लक्सा थाने के प्रभारी है, अपने दल बल के साथ लक्ष्मी कुंड पोखरी पहुंचे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 11वीं एनडीआरएफ को दी। बड़ी मशक्कत के बाद शव को एनडीआरएफ जवानों ने खोजा। विश्वजीत भाईबहन में सबसे बड़ा था। उसकी एक बहन है जो अविवाहित है।