मिर्ज़ापुर
ईमारती पत्थर खनन पट्टों और स्टोन क्रेशरों की हुई कड़ी जांच

मिर्जापुर। सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को निदेशालय की चार सदस्यीय टीम ने मीरजापुर की तहसीलें – सदर, चुनार और मड़िहान में स्वीकृत और संचालित ईमारती पत्थर सैंडस्टोन के खनन पट्टों, कटर प्लांट और स्टोन क्रेशरों की स्थलीय और अभिलेखीय जांच की।निरीक्षण के दौरान खनन पट्टाधारकों को निर्देश दिया गया कि केवल विभागीय पोर्टल पर आईडी जनित उपखनिज का ही खनन और परिवहन किया जाए।
साथ ही, जनपदीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि यदि गिट्टी या बोल्डर की आईडी बनी होने के बावजूद पटिया/ब्लॉक का खनन या परिवहन किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए राजस्व की वसूली की जाए।
सचिव के निर्देशन में अवैध खनन और परिवहन पर नियंत्रण रखने के लिए सतत निगरानी की गई और परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल vtsdgm.up.in पर जांचा गया।
अधिकारियों ने खनन पट्टाधारकों, भंडारण और परिवहन करने वालों को नियमों का पालन करने और पोर्टल पर वाहन पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण में क्षेत्रीय कार्यालय भूतत्व एवं खनिकर्म, सोनभद्र के अधिकारी अनुज कुमार, ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र शैलेन्द्र सिंह और खान अधिकारी मीरजापुर जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।