गाजीपुर
ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किशोर की मौत, एक घायल
गाजीपुर। जनपद के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 वर्षीय मजदूर किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया।
घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंट लादकर इब्राहिमपुर गांव से दिलीप राजभर के घर जा रही थी। सड़क किनारे बनी सीवर के पास ट्रॉली को बैक किया जा रहा था, तभी उसका एक पहिया सीवर में धंस गया। ट्रॉली का संतुलन बिगड़ते ही पास की दीवार पर गिर गई।
ट्रॉली पर बैठे मजदूर नितेश बनवासी (15 वर्ष), पुत्र हीरा बनवासी, निवासी वृंदावन, थाना सादात, ट्रॉली और दीवार के बीच बुरी तरह फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा मजदूर मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल तारावती यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। दीवार तोड़कर नितेश का शव बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने समझाइश देकर भीड़ को शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मच गया है। 15 वर्षीय नितेश मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार की मदद करता था। वहीं घायल मोनू का इलाज जारी है।