बड़ी खबरें
इसरो का EOS-09 मिशन अधूरा, तकनीकी गड़बड़ी बनी बाधा

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का बहुप्रतीक्षित PSLV-C61 रॉकेट मिशन शनिवार को तकनीकी बाधा के चलते अधूरा रह गया। EOS-09 उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने की यह कोशिश तीसरे चरण में आकर अटक गई।
ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने जानकारी दी कि लॉन्च का पहला और दूसरा चरण पूरी तरह सामान्य रहा, लेकिन तीसरे चरण में एक तकनीकी खामी सामने आई, जिससे मिशन को बीच में ही रोकना पड़ा। उन्होंने कहा, “तीसरे चरण के संचालन के दौरान एक अवरोध देखा गया, जिससे हम मिशन को पूर्ण नहीं कर पाए। अब हम विस्तृत डेटा का विश्लेषण करेंगे और फिर मिशन पर दोबारा काम शुरू करेंगे।”
यह मिशन पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (EOS-09) को कक्षा में स्थापित करने के लिए तैयार किया गया था, जिससे मौसम, कृषि, और पर्यावरणीय निगरानी में सहायता मिलती। हालांकि, तकनीकी गड़बड़ी के चलते इस मिशन की सफलता अधूरी रह गई।
ISRO ने पहले भी तकनीकी बाधाओं के बावजूद अपने मिशनों को सफलतापूर्वक पुनः लॉन्च किया है। अब संगठन इस असफलता से सबक लेकर आगे की रणनीति तैयार करेगा।