Connect with us

गाजीपुर

इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षार्थियों के लिए यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल डेट जारी

Published

on

सादात (गाजीपुर)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट 2025 की कम्पार्टमेंट एवं इम्प्रूवमेंट के अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक (आंतरिक मूल्यांकन) परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई को आयोजित होंगी। यह परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों पर प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएंगी।

परिषद ने स्पष्ट किया है कि कम्पार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा का यह अंतिम अवसर होगा, इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा। परीक्षाएं जनपद और मंडल स्तर पर राजकीय एवं एडेड माध्यमिक विद्यालयों में संपन्न कराई जाएंगी। बोर्ड द्वारा फेल परीक्षार्थियों के लिए इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट की लिखित परीक्षा 19 जुलाई को कराई जाएगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित होगी और आवश्यकता पड़ने पर परिषद फुटेज भी मंगा सकता है।

परिषद के सचिव ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य या जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो लें। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे आगामी 16 जुलाई तक हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के अंक तथा इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की भरी हुई ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa