दुनिया
इजरायल ने लिया बदला, तेहरान में मारा गया हमास चीफ
blockहमास का टॉप लीडर ढेर, हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर का भी काम तमाम
इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपनी धरती पर हुए सबसे बड़े आतंकी का सबसे बदला ले लिया है। दरअसल, इजरायल ने उस हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार गिराया है, जिसे अमेरिका ने स्पेशल डेजिनेटेड टेरेरिस्ट घोषित कर रखा था। हानिया आमतौर पर कतर में रहता था, लेकिन शांति वार्ता के सिलसिले में उसका ईरान और टर्की आना जाना लगा रहता था। वो तेहरान ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया था। यहां वो ईरान के सुप्रीम नेताओं से भी मिला था, लेकिन उसने शायद ही सोचा होगा कि चंद घंटे बाद इजरायल उसके वजूद का खात्मा कर देगा।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के बाद हमास ने भी उसके मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उसके बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। हमला बुधवार तड़के किया गया गया था। हमास ने बताया कि एयरस्ट्राइक में दोनों की मौत हुई है।
हमास नेता इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान और हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर की लेबनान में हत्या के बाद अरब देशों में एक तनाव देखने को मिल रहा है। ईरानी सरकार ने बदला लेने की कसम खाई है। ईरान इसके लिए हिजबुल्लाह का इस्तेमाल कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह को तेहरान का पूरा समर्थन है। पिछले साल अक्टूबर में गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से पश्चिम एशिया में यह सबसे खतरनाक स्थिति है। कई दिनों तक लगातार हमलों और इजरायल के दो प्रमुख दुश्मनों की हत्या के बाद इस क्षेत्र में एक व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ रही है।
