अपराध
इजराइल भेजने के नाम पर युवक को रूस भेजकर ठगी, रुपये हड़पने का आरोप
संतकबीर नगर। जनपद के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र से विदेश भेजने के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। गोरयाभार निवासी ध्रुव चंद अग्रहरि ने शुक्रवार शाम करीब 3:30 बजे कोतवाली खलीलाबाद में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके परिचित राम तौलन कनौजिया ने उसे इजराइल में एक लाख साठ हजार रुपये मासिक वेतन दिलाने का झांसा दिया।
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया अपने हाथ में लेते हुए वीजा व अन्य खर्चों के नाम पर उससे करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिए। विश्वास में लेकर उसे इजराइल भेजने की बात कही गई, लेकिन आरोप है कि तय देश इजराइल की बजाय उसे अत्यधिक ठंड वाले देश रूस भेज दिया गया।
ध्रुव चंद अग्रहरि का आरोप है कि रूस पहुंचने के बाद उससे इजराइल में बताए गए कार्य से अलग तरह का काम कराया गया। अत्यधिक ठंड, प्रतिकूल परिस्थितियों और लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण वह वहां अधिक समय तक नहीं रह सका और किसी तरह भारत वापस लौटा।
भारत लौटने के बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला एक बार फिर विदेश भेजने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े और ठगी की ओर इशारा करता है, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
