चन्दौली
इंद्रावती देवी के श्रद्धांजलि समारोह में उमड़ा जनसैलाब

पूर्व सांसद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
चंदौली। डीडीयू नगर स्थित नियमताबाद ब्लॉक के कटरिया गांव में वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद यादव की पत्नी का श्रद्धांजलि समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों सहित मुगलसराय नगर से कई गणमान्य लोग व आसपास गांव के तमाम लोग मिलजुलकर शिरकत किए। मूलचंद यादव ने बताया कि हमारी पत्नी इंद्रावती देवी (65 वर्ष) का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। आज उन्हीं का श्रद्धांजलि समारोह मनाया जा रहा है।
इस श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव उर्फ बब्बू परोरवा, ग्राम प्रधान रामेश्वर यादव, रेलवे के पूर्व मजदूर संघ यूनियन के अध्यक्ष राम मूरत सिंह, जय सिंह यादव के साथ कई गांव के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य के साथ बहुत से व्यापारीगण, पत्रकार बंधु, चिकित्सकों सहित तमाम समाजसेवी उपस्थित रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आए हुए अतिथियों का स्वागत जय सिंह यादव ने किया।