Connect with us

वाराणसी

इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी योजनाएं करेंगे लागू : आम आदमी पार्टी

Published

on

वाराणसी। पराड़कर भवन, मैदागिन, वाराणसी में इंडिया गठबंधन के वाराणसी सांसद प्रत्याशी अजय राय और उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस प्रेसवार्ता का आयोजन आम आदमी पार्टी वाराणसी द्वारा किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, मानवाधिकार पार्टी, और अन्य घटक दलों की उपस्थिति रही।

प्रेसवार्ता में पवन कुमार तिवारी, अध्यक्ष काशी प्रांत, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटियों को लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा, गरीबों की बिजली मुफ्त होगी, और हर गांव-मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाकर मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

स्वास्थ्य के मामले में इंजीनियर रमाशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी वाराणसी, ने कहा कि हर गांव और मोहल्ले में क्लीनिक बनाए जाएंगे और देश के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, चीन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई भारतीय जमीन को वापस लाने के लिए सेना को स्वतंत्र अनुमति दी जाएगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद आम जनता का भला ही भला होगा।

प्रो. अखिलेश पांडेय, जिला महासचिव, आप वाराणसी, ने बताया कि अग्नि वीर योजना को बंद करके सभी सैन्य भर्तियां पुरानी प्रक्रिया के तहत की जाएंगी और अभी तक भर्ती किए गए सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी दिलाई जाएगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया गया है।

कन्हैया मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य, काशी प्रांत, ने कहा कि बेरोजगारी को व्यवस्थित तरीके से दूर किया जाएगा और अगले एक वर्ष में दो करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement

प्रो. अखिलेश पांडेय ने कहा कि भाजपा की “वाशिंग मशीन” का विनाश किया जाएगा, ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की मौजूदा व्यवस्था समाप्त की जाएगी। प्रमोद श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष, ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायने में प्रहार किया जाएगा। अब्दुल रकीब, एडवोकेट और जिला उपाध्यक्ष, आप वाराणसी, ने कहा कि जीएसटी आतंक को खत्म किया जाएगा और व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी कानूनों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सरलीकरण किया जाएगा।

इस प्रेसवार्ता में मुख्य अतिथि पवन कुमार तिवारी और अध्यक्षता इंजीनियर रमाशंकर सिंह पटेल ने की। इसमें पियूष श्रीवास्तव, अध्यक्ष उत्तरी विधानसभा, आप वाराणसी, और अन्य साथियों की प्रमुख उपस्थिति रही।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa