गाजीपुर
इंटरलॉकिंग के बीच फटा जल निगम का पाइप, ग्रामीण परेशान

बहरियाबाद (गाजीपुर)। कबीर चौक स्थित चंद्रिका मौर्य के दरवाजे के पास इंटरलॉकिंग के बीच पुरानी जल निगम की टंकी की पाइपलाइन अंदर से टूट जाने के कारण पानी का तेज रिसाव हो रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही पुरानी टंकी से पानी छोड़ा जाता है, इंटरलॉकिंग पर तेज रफ्तार से पानी बहने लगता है। नतीजतन जगह-जगह इंटरलॉकिंग धंस चुकी है और आवागमन बाधित हो रहा है। तेज बहाव के कारण अन्य उपभोक्ताओं तक पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच पा रहा, जिससे लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
लगभग दो वर्ष पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक उर्फ गुड्डू ने इस इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया था, लेकिन अब पानी के बहाव से इसके खराब होने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पानी के लगातार बहने से मुख्य सड़क पर जाने में लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने जल निगम से पाइपलाइन की मरम्मत तत्काल कराने की मांग की है, ताकि राहगीरों और उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।