मऊ
आसमान से बरसी आग, वैशाख की तपिश ने मचाई हलचल

मऊ। वैशाख माह की शुरुआत होते ही गर्मी का असर महसूस होने लगा है। पिछले कुछ दिनों तक पुरुआ हवाओं और रुक-रुक कर हुई बारिश से राहत मिल रही थी, लेकिन अब सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया है। सोमवार को तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।
झुलसते सूरज ने कराया घरों में कैद, दोपहर में सुनसान हुई सड़कें
तेज धूप और उमस ने दोपहर के समय लोग को घरों में बंद कर दिया। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, और लोग सड़कों पर कम ही दिखे। सूरज की किरणों ने सड़कों को सुनसान कर दिया, जबकि लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे।
नौनिहालों पर गर्मी का वार, स्कूल से लौटते बच्चों की बढ़ी परेशानी
गर्मी के इस समय में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को पैदल घर लौटते हुए तेज धूप का सामना करना पड़ा। परिषदीय और निजी विद्यालयों का समय प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक है, जिस कारण बच्चों को दिन के इस तपते समय में स्कूल से लौटते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा है।
किसानों को नहीं राहत, मड़ाई में भी पसीना-पसीना
गर्मी की वजह से किसानों को भी नुकसान हो रहा है। पुरुआ हवाओं की रफ्तार कम होने और तापमान के बढ़ने से गेहूं की मड़ाई में भी रुकावट आ रही है। किसानी के दृष्टिकोण से यह मौसम अब काफी मुश्किलें पैदा कर रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।