वाराणसी
आवारा कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग मैकेनिक पर किया हमला
वाराणसी। शिवपुर-शुद्धिपुर इलाके में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गत सुबह मोटर मैकेनिक मूलचंद पर चार-पांच कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया। हमले के दौरान वह घबराकर जमीन पर गिर पड़े। कुत्तों ने उनके हाथ-पैर, पीठ और कमर पर कई जगह गंभीर घाव कर दिए। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर कुत्तों को भगाया जा सका।
रक्तरंजित हालत में मूलचंद को तत्काल पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां उन्हें टिटनेस और कुछ दवाएं देकर छुट्टी दे दी गई। पीड़ित के अनुसार अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन और रेबीज इम्यूनोग्लोबुलिन उपलब्ध नहीं थी। स्टाफ ने बताया कि टीका खत्म हो चुका है और इम्यूनोग्लोबुलिन की नियमित सप्लाई ही नहीं आती।
इस स्थिति में घायल को निजी अस्पताल में इलाज करवाने की मजबूरी झेलनी पड़ेगी। मूलचंद का कहना है कि उनका बेटा आंख और पैर दोनों से दिव्यांग है, जिससे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर है।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. आर.एस. राम ने दावा किया कि एंटी रेबीज वैक्सीन स्टॉक में मौजूद है। किस वजह से टीका नहीं लगाया गया, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
