वाराणसी
आलोक पांडे के काशी आगमन को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स में उत्साह
वाराणसी। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पांडे के प्रथम काशी आगमन को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनके आगमन पर भव्य स्वागत और अभिनंदन की तैयारियों को लेकर महासंघ के केंद्रीय कार्यालय, वाराणसी में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रस्तावित वृहद कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और आयोजन को सफल बनाने के लिए जरूरी सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ‘महादेव’ और कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि आलोक पांडे की काशी में उपस्थिति को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स में विशेष उत्साह है और उनके स्वागत को यादगार व ऐतिहासिक स्वरूप देने की पूरी तैयारी की जा रही है।
