Connect with us

गाजीपुर

आर एस हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का हुआ आयोजन

Published

on

गाजीपुर। माँ इसरावती एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर एस हॉस्पिटल, देवा दुल्लहपुर, गाजीपुर में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर इनाया फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया था।

शिविर में वरिष्ठ बाल हड्डी एवं सेरेब्रल पाल्सी विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद कदीर द्वारा कुल 56 मरीजों की चिकित्सा की गई। इलाज के दौरान विशेष रूप से उन बच्चों की जाँच की गई, जिन्हें ऐड़ी उठाकर चलने, स्वयं से खेलने, बोलने, समझने में कठिनाई, हकलाने या तुतलाने जैसी समस्याएं थीं।

शिविर में बीएमडी टेस्ट, यूरिक एसिड जाँच और ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच की गई। उपचार के बाद कई मरीजों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत मिली।

Advertisement

हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेश कुमार पांडेय और सह निदेशक डॉ. साधना तिवारी ने जानकारी दी कि आर एस हॉस्पिटल भविष्य में भी इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहेगा। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सकों की टीम समर्पित भाव से कार्य कर रही है तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत भी गरीब मरीजों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa