गाजीपुर
आर. एस. हॉस्पिटल ने किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
गाजीपुर। मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर. एस. हॉस्पिटल, देवा दुल्लहपुर के तत्वावधान में ग्राम हरदासपुर खुर्द में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 78 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जबकि जनरल फिजिशियन द्वारा ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर से संबंधित मरीजों का परीक्षण किया गया।
महिला मरीजों की देखभाल के लिए विशेष रूप से महिला चिकित्सक की मौजूदगी रही, जिन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। साथ ही, सभी जरूरतमंदों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान आर. एस. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे और डायरेक्टर डॉ. साधना तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने मरीजों की जांच की। इस टीम में डॉ. आनंद कुमार पटेल सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्य प्रशांत पांडे, चंचल तिवारी, अखंड सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजू चौहान, संजय गांधी, राहुल मौर्या, अजय चौधरी, प्रमोद कुमार, अभिषेक पांडे, आकाश कुमार, मृत्युंजय, प्रीति कुमारी, अजय कुमार और नेहा पटेल शामिल रहे।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और जागरूकता बढ़ाना था, ताकि जरूरतमंद लोगों को उचित इलाज मिल सके।