गाजीपुर
आर.एस. पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी आयोजित
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर.एस. पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, देवा दुल्लहपुर में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. अवनी एन.आर., कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे, सह-डायरेक्टर साधना तिवारी, डॉ. सुधीर यादव, डॉ. विनीत मौर्य, डॉ. दिनेश यादव तथा प्रिंसिपल विष्णु कुमार नामा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री ब्रज भूषण दुबे ने अपने संबोधन में नर्सिंग पेशे की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मरीज की देखभाल में नर्स की संवेदनशीलता और मधुर व्यवहार सबसे अहम है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि नर्स अपने मरीज से धैर्य और स्नेहपूर्वक बात करे तो मरीज मानसिक रूप से सहज महसूस करता है, जिससे उपचार में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।

समारोह के दौरान फ्रेशर्स छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में नर्सें रीढ़ की हड्डी जैसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वहीं सह-डायरेक्टर साधना तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्सिंग के बिना स्वास्थ्य व्यवस्था अधूरी है।

मुख्य अतिथि प्रो. अवनी एन.आर. ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “जब आप यहां से शिक्षा प्राप्त कर निकलेंगे, तो हीरे की तरह दमकेंगे और समाज में अपनी अलग पहचान बनाएंगे।”

कार्यक्रम में श्री रमेश यादव ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग जैसी सेवा-प्रधान शिक्षा प्राप्त करना छात्रों की बड़ी सौभाग्य की बात है और उनके अभिभावक उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर परदेसी राम, बृजेश यादव, अनुराग, अजय चौधरी, हीरा, हरीश, गुरुदेव, राजेश जी, गौरव जी, बृजेश पांडे और डॉ. आलोक तिवारी सहित कॉलेज के सभी शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम गरिमा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
