वाराणसी
आप महानगर कार्यकर्ताओ ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं का 5 सदस्ययी प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला को रामनगर में पंचवटी मार्ग पर कूड़ा घर को हटाने, रामनगर में सफाई, गलियों के मरम्मत, को लेकर 4 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वाराणसी: रामपुर रामनगर वार्ड नं 13 के समीप मुख्य मार्ग पर दैतरा वीर बाबा के मंदिर के सामने से कूड़ा घर हटाने के संबंध में, निम्न चार सूत्री मांग, को लेकर ज्ञापन सौंपा
1- कूड़ा घर को कहीं और शिफ्ट किया जाए जो रिहायशी इलाके में है
2-वार्ड के सिविर लाइन जो छत विछत है उसका मरम्मत या नई सिवर लाइन डाला जाए
3-गलियों को सीमेंटेड किया जाए
4-वार्ड की कर व्यवस्था स्थगित रखी जाए तब तक जब तक कि यह सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से स्थापित नहीं हो जाती
रामनगर पंचवटी रोड पर दैतरा बीर बाबा मंदिर के ठीक सामने बने कूड़ा घर भ्रष्टाचार का जीवंत उदाहरण है यहां पर पहले नगरपालिका हुआ करता था जिसे नगरपालिका संचालित करती थी बाद में यहां नगरपालिका के कर्मचारियों का आवास बनाया गया था वहीं पर एक सरकारी हैंडपंप भी लगाया गया जिससे कि राहगीर, पशु, अस्पताल, में आने जाने वाले लोग व जानवर तथा उनके पालक क्षेत्र के लोग पानी पीते थे तथा वहां पर कुछ समय विश्राम करते थे कुछ समय पहले क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर के वहां पर कूड़ा घर का निर्माण अस्थाई तौर के लिए कराया गया । अब भयावह स्थिति बनी हुई है यह कूड़ा घर सघन बस्ती के अंदर स्थित है इसके ठीक सामने बहुत ही पुराना मंदिर भी है उस मंदिर की पवित्रता का ध्यान नहीं रखा गया कूड़ा घर के ठीक सामने ही प्राइवेट जूनियर विद्यालय भी है उसका भी ध्यान नहीं रखा गया चूंकि कूड़ा घर सघन बस्ती में है जिसके कारण तरह तरह का रोग फैलता रहता है व्यापारी गतिविधियां भी ठीक से नहीं हो पाती हैं मंदिर में श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होती है विद्यालय के बच्चों को भीपठन पाठन में दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है। आने जाने में परेशानी होती है, कुड़ा घर मुख्य मार्ग पर होने के कारण रोज आए दिन जाम होजाता है। दुर्घटनाएं होती रहती हैं कई बार तो कूड़ा महीनों नहीं उठाए जाने के कारण भयंकर बदबू और उसमें आग तक लग जाया करती है इससे मोहल्ले वासियों में रोष उत्पन्न है,
रामपुर रामनगर वार्ड के अमित वर्मा जी महासचिव कैंट विधानसभा महानगर वाराणसी
विगत 7 दिनों से जनसमस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं,आठवें दिन रविवार से भूख हड़ताल पर है,लेकिन अभी तक नगर निगम वाराणसी के अधिकारी या जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नही पहुंचा। कुड़ा घर, चूंकि मुख्य मार्ग और आवासीय,व स्कूल मंदिर के समीप है, जिससे सुबह स्कूल जाने में बच्चों व ऑफिस जाने में आम नागरिकों को काफी व्यवधान उत्पन्न होता है
इस संबंध में आम आदमी पार्टी महानगर अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय वाराणसी के नेतृत्व में आज दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन सोमवार को नगर आयुक्त साहब से वार्ता कर अवगत कराया । सहाय नगर आयुक्त अमित शुक्ला ने सुनिश्चित किया। इस समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा
पूर्व में कई बार 4 सूत्रीय जनहित की मांग को लेकर भेलूपुर जोन व नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है।
,निगम प्रशासन इस पर हिला हवाली करता रहा है और हम जन वासियों की परेशानियों को ध्यान नहीं देता है ।
अतः उपरोक्त विषय का संज्ञान लेते हुए कूड़ा घर को हटाने को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया
प्रतिनिधि मंडल में निम्न साथी शामिल हुए , प्रदेश महिला महा सचिव रेखा जैसवाल, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पाण्डेय,प्रमोद श्रीवास्तव कैंट विधानसभा अध्यक्ष, कैंट विधान प्रभारी रवि मौर्या, महानगर अध्यक्ष महिला शारदा टंडन, श्रम प्रकोष्ठ महासचिव अभिषेक सिंह, अब्दुल रकीब हैप्पी, राहुल द्विवेदी, अखिलेश पाण्डेय, अनिता यादवआदि ।