वाराणसी
“आपरेशन दृष्टि” अभियान के तहत थाना रोहनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के जनसहयोग से विभिन्न स्थानों पर कल 14 सीसीटीवी कमरे स्थापित कराये गये
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ‘आपरेशन दृष्टि के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के प्रयास ते थाना क्षेत्र के व्यापारी मधुओ / सात व्यक्तियों के सहयोग से मानक के अनुरूप क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराये गये।
उल्लेखनीय है कि “आपरेशन दृष्टि” अभियान को सफल बनाने हेतु विगत दिनों थाना रोहनिया के व्यापारियों एवं सम्धान्त व्यक्तियों की मीटिंग बुलाई गयी थी, जिसमें स्थानीय क्षेत्र की जनता को अभियान आपरेशन दृष्टि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी थी एवं उससे होने वाले लाभ व उद्देश्य के बारे में बताया गया था जिससे प्रेरित होकर थाना स्थानीय क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के जनसहयोग से थाना क्षेत्र में निम्नाकित चिन्हित स्थानों पर कुल 14 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराये गये है जिनको सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया व प्र०नि० रोहनिया द्वारा सम्मानित किया गया।
