वाराणसी
आनंद चंदोला खेल महोत्सव : प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

वाराणसी (जयदेश)। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन में हुई, जिसमें शतरंज, बैडमिंटन, कैरम और टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस आयोजन का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा किया जा रहा है। शतरंज प्रतियोगिता में संतोष चौरसिया, संदीप गुप्ता और केबी रावत ने दो-दो बाजी जीतकर शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बनाई। दूसरे स्थान पर आर संजय, चंदन रूपानी, ओपी चौधरी और पंकज त्रिपाठी रहे। इस प्रतियोगिता के रेफरी विजय कुमार और दिनेश पाठक थे।
कैरम प्रतियोगिता में संदीप गुप्ता, सुनील शुक्ला, चंदन रूपानी, आर संजय, पंकज त्रिपाठी, रवीन्द्र त्रिपाठी, शैलेश चौरसिया और रोहित चतुर्वेदी ने अंतिम आठ में जगह बनाई। इस खेल का संचालन अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा ने किया, जबकि राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा निर्णायक थे।बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रशांत मोहन, नीलाम्बुज तिवारी, संदीप शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, चंदन रूपानी, योगेश गुप्त, नितेश सिंह और संदीप गुप्ता ने अंतिम आठ में प्रवेश किया। 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से सभी शेष मैच खेले जाएंगे।इससे पहले, मुख्य अतिथि संजय जैन और प्रशांत केजरीवाल ने दीप जलाकर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, यूपी कैरम संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, बीबी यादव, विनय सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुनील शुक्ला और खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत भी मौजूद थे।