गाजीपुर
आधार कार्ड के अभाव में कई परीक्षार्थी डीएलएड परीक्षा से वंचित
गाजीपुर। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर गणित की पुनः आयोजित परीक्षा रविवार को विवादों के घेरे में आ गई, जब परीक्षा केंद्रों पर आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण 50 से 60 परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। नाराज परीक्षार्थियों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी।
अगस्त में आयोजित डीएलएड प्रथम सेमेस्टर गणित परीक्षा में सामूहिक नकल की शिकायत के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने इसे निरस्त कर दिया था। मंगलवार को गाजीपुर के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पुनः परीक्षा आयोजित की गई।
आधार कार्ड नहीं लाने पर रोके गए परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रवेश पत्र लाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड की भी मांग की गई। जब कई परीक्षार्थी आधार कार्ड लाने के लिए गए, तब तक गेट बंद कर दिया गया। यह घटना सुबह 9:35-9:40 के बीच हुई, जिससे ये परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।
सड़क पर उतरे गुस्साए परीक्षार्थी
परीक्षा में शामिल होने से वंचित किए जाने के बाद नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर हंगामा किया और प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर जाम खुलवाया।
डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
परीक्षार्थियों ने अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। बाद में वे जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायतों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
सामूहिक नकल के आरोपों के चलते विवाद
परीक्षा निरस्त करने का फैसला सामूहिक नकल के आरोपों के कारण लिया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया था कि कई परीक्षार्थियों के अंक समान थे, जिससे नकल का शक हुआ। इसके बाद संबंधित स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर परीक्षा रद्द कर दी गई।
पुनः परीक्षा में करीब 660 परीक्षार्थियों ने शामिल होने की योजना बनाई थी, लेकिन आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण कई को बाहर कर दिया गया। इस घटना ने प्रशासन और परीक्षार्थियों के बीच संवादहीनता और अव्यवस्थाओं को उजागर किया है।