Connect with us

वाराणसी

आधार और मोबाइल नंबर से निकलेगी पूरी कुंडली, डीसीपी ने छात्रों को किया जागरूक

Published

on

वाराणसी। चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला में डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने छात्रों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के एआई (AI) युग में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आपकी पूरी जानकारी का जरिया बन चुके हैं। इनसे आपके स्वास्थ्य, धन, चरित्र से लेकर व्यक्तिगत जानकारी तक का डाटा आसानी से निकाला जा सकता है। इसलिए सभी को आधार और मोबाइल नंबर को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।

डीसीपी ने कहा कि अब मोबाइल नंबर भी मानव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, इसके बिना कोई कार्य संभव नहीं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने दस्तावेज, पहचान पत्र और मोबाइल का दुरुपयोग न होने दें और हर संदिग्ध लिंक या कॉल से सावधान रहें। पुलिस की इस पाठशाला में आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल फ्रॉड और अपनी सुरक्षा को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका डीसीपी ने सरल शब्दों में समाधान बताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa