Connect with us

गाजीपुर

आतंक के अड्डे मिट्टी में मिलाएगी भारतीय सेना : जिलानी राईनी

Published

on

गाजीपुर। हाल ही में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर पूरे देश में गर्व और जोश का माहौल है। इसी क्रम में आवामी पिछड़ा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलानी राईनी ने अपने यूसुफपुर मोहम्मदाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता कर भारतीय जवानों और सरकार को सलामी दी।

जिलानी राईनी ने कहा, “हमारे बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सिंदूर ऑपरेशन ने आतंकवादियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। आवामी पिछड़ा पार्टी की ओर से मैं भारतीय सेना और सरकार को सलाम करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “पाकिस्तान अब भी सुधर जाए, वरना वह अपनी बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। मैं एक मुसलमान हूं, और मैं पूरे देश को भरोसा दिलाता हूं कि हिंदू-मुसलमान सभी एक हैं। भारत में आतंकवाद और उग्रवाद की कोई जगह नहीं है। पाकिस्तान को चाहिए कि अपने देश में मौजूद आतंकवादियों की पनाहगाहें खत्म करे, वरना भारतीय सेना उन्हें मिट्टी में मिला देगी।”

आवामी पिछड़ा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान ने अब भी सबक नहीं सीखा, तो भारत के जवान दुश्मनों को 100 फीट जमीन के नीचे दफन कर देंगे। हमारे देश का हर नौजवान देश की रक्षा के लिए तैयार है और भारतीय सेना घुसकर मारने का हौसला रखती है।”

Advertisement

प्रेस वार्ता के अंत में जिलानी राईनी ने कह, “देश की सरहदों पर तैनात वीर जवानों को आवामी पिछड़ा पार्टी की ओर से नमन और भारत सरकार को पूरा समर्थन है। जय हिंद, जय भारत।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa